जबलपुर में सांसद राकेश सिंह की बैठक में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, अधिकारी रहे मौन

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने का नियम सिर्फ आम जनता बस को है, शासन-प्रशासन अगर आम जनता में जरा सी भी चूक देख लेता है तो तुरन्त ही उसे उसकी सजा दे देता है पर लगता है कोरोना का नियम माननीयों के लिए नहीं है इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर ही नेता कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है और पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है, ताजा मामला चरगवां का है जहां सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) की बैठक में नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी में कोरोना कर्फ्यू के नाम पर मनमाने तरीके से किए रास्ते बंद, लोग हो रहे परेशान

चरगवां में सांसद ने बुलाई बैठक-50 से ज्यादा कार्यकर्ता हुए शामिल
जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चरगवां में बैठक आयोजित की पर इस बैठक में सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) से लेकर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, सांसद राकेश सिंह ने कोरोना महामारी के संबंध में बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारीयों से लेकर बड़ी संख्‍या में लोग शामिल हुए इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर उल्लंघन भी हुआ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur