शिवराज की चेतावनी, कोरोना में लूटने वाले इंसान नहीं गिद्द, छोड़े नहीं जाएंगे

Shivraj

भोपाल डेस्क ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन निजी अस्पतालों को कड़ी चेतावनी दी है जो कोरोना काल मे आपदा को अवसर बनाए हुए हैं। शिवराज ने कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सख्त निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो लोगों से मनमाने बिल वसूल कर रहे हैं।

बंगाल में बढ़ती हिंसा के बाद भाजपा नेता ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

दरअसल प्रदेश में 500 से ज्यादा निजी अस्पतालों में मनमानी वसूली की शिकायतें शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंची हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं और भोपाल में ही कई अस्पतालों से मरीजों को ज्यादा बिल के नाम पर वसूली गई राशि वापस दिलाने का काम भी किया गया है। गुरूवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे आम जनता को लूटने वाले इंसान नहीं गिद्ध है और ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। वे शुक्रवार को निजी अस्पताल के संचालकों से ही बात करेंगे। उन्होंने उन निजी अस्पताल के संचालकों की तारीफ भी की जो इस आपदा काल में बेहतर काम कर रहे हैं।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma