सीएम से सिंधिया तक की गुहार, नहीं मिली मदद, अस्पताल की लापरवाही से माँ का भी निधन

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। बेटियों की रक्षा के दावे करने वाले मध्यप्रदेश में एक बेटी की गुहार लेकर सीएम से सिंधिया  तक किसी ने नहीं सुनी। बेटी ने ट्वीट कर कहा था कि ग्वालियर के बिरला अस्पताल की लापरवाही से  उसके पिता की जान चली गई है और अब उसकी मां के साथ भी लापरवाही बरती जा रही है। अस्पताल वालों ने लूट मचा राखी है कोई मेरी मदद करो। लेकिन किसी ने ग्वालियर की बेटी की गुहार नहीं सुनी और वही हुआ जिसका उसे डर था , उसकी मां भी अस्पताल की लापरवाही से चल बसी। मामला यहीं नहीं थमा अस्पताल ने लाखों का बिल थमा दिया। सूचना मिलने पर कांग्रेस विधायक अस्पताल पहुंचे प्रबंधन को फटकार लगाई और पूरे पैसे वापस दिलाये। विधायक ने कलेक्टर से नर्स और डॉक्टर्स पर FIR की मांग की है।

ग्वालियर में चैरिटी के सबसे बड़े अस्पताल बिरला अस्पताल (BIMR) में लापरवाही बड़ा मामला सामने आया है।  अस्पताल की लापरवाही से एक हँसता खेलता परिवार उजाड़ गया , बच्चे अनाथ हो गए। पहले पिता का साया उठा अब मां का भी निधन हो गया।  ग्वालियर के रहने वाले अखंड अग्रवाल और वर्तिका अग्रवाल के पिता और मां का निधन बिरला अस्पताल (BIMR) में हो गया। वर्तिका और अखंड का कहना है कि अस्पताल (Hospital) की लापरवाही ने उनके माता पिता की जान ले ली, अस्पताल ने लूट मचा रखी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....