चेतावनी नहीं मानने और पुलिस पर रौब झाड़ने वाले डीजे संचालकों पर मामला दर्ज, डीजे जब्त

Case-registered-against-DJ-operators-who-did-not-accept-warnings-

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के चलते जारी आचार संहिता के पालन में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है लेकिन ग्वालियर में बीती रात कई शादी समारोहों में रात 11 बजे के बाद भी डीजे संचालक डीजे बजाते मिले…सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करवाए, पुलिस के जाते ही फिर से डीजे शुरू हो गए, लेकिन जैसे ही पुलिस फिर पहुंची तो डीजे संचालक और मैरिज गार्डन संचालक रौब झाड़ने लगे जिसके बाद पुलिस ने डीजे और मैरिज गार्डन संचालक पर मामला दर्ज कर 5 स्थानों से डीजे जब्त कर लिए ।

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित आशीर्वाद गार्डन, विद्या रिसोर्ट और उत्सव वाटिका में  बीती रात 11 बजे तेज आवाज में डीजे बजाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस जवान वहां पहुंचे। पुलिस जवानों ने डीजे बंद करा दिए। कुछ देर बाद जवान लौटे तो डीजे फिर बजता हुआ मिला। जिस पर जवानों ने चेतावनी भरे अंदाज में तीनों गार्डन में डीजे वालों को समझाया। लेकिन डीजे वालों का कहना था कि जिनके यहां शादी है वे उसे बजाने पर विवश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों मैरिज गार्डन से डीजे जब्त कर डीजे संचालकों पर मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह सिरोल थाना क्षेत्र के डोंगरपुर में रॉयल मैरिज गार्डन में देर रात तक डीजे बजने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो डीजे व मैरिज गार्डन संचालक ने विवाद शुरू कर दिया। पुलिस ने डीजे जब्त कर संचालक पर कोलाहल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरवाई थाना पुलिस ने वीरपुर पहाड़िया के पास सड़क पर डीजे बजाकर नाच रहे बरातियों को हिदायत देकर डीजे बंद करा दिया, लेकिन वे नहीं माने तो डीजे जब्त कर पुलिस थाने ले आई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News