राज्यमंत्री का कोरोना से निधन, मेदांता में चल रहा था इलाज, पीएम-सीएम ने जताया शोक

बीजेपी नेता

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के बीच आम जनता के साथ-साथ कितने ही नेता और राजनेता इसकी चपेट में आ गए। केंद्र सरकार (central government) से लेकर अन्य राज्य सरकारों के मंत्री और विधायक के संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसी बीच अब उप्र राज्य मंत्री विजय कश्यप (vijay kashyap) का मंगलवार रात निधन हो गया। कैबिनेट मंत्री विजय कश्यप कोरोना से पीड़ित थे। जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल (medanta hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।

मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दे कि विजय कश्यप उत्तर प्रदेश के चरथावल विधानसभा से विधायक थे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। वहीं 20 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 29 अप्रैल को उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। जहां तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi