सबूत नष्ट करते हुए फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया भगोड़ा कारोबारी Mehul Choksi, डोमिनिका में हुआ गिरफ्तार

mehul choksi

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भगोड़ा मेहुल चोकसी (fugitive mehul choksi) सबूत छुपाने और नष्ट करने के प्रयास में आखिरकार पकड़ा गया। मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) में 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके फरार हो जाने का आरोप है। बता दें कि भगोड़ा नीरव मोदी (nirav modi) मेहुल चोकसी का मामा है। घोटाले के मास्टरमाइंड और फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका (dominica) में पकड़ा गया है। इसके पहले चोकसी एंटीगुआ (antigua) में छुपा था और फिर वहां से फरार हो गया था। जिसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल ने ‘येलो’ नोटिस’ जारी किया था। गिरफ्तारी के बाद चोकसी एंटीगुआ की पुलिस कस्टडी में है। जल्द ही उसे भारत को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें… सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश- ना करें अभद्रता, इन कलेक्टर्स से जाहिर की नाराजगी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News