150 से ज्यादा अस्थि कलशों का पूजन, माँ नर्मदा में किया जाएगा विसर्जन

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।  कोरोना काल के दौरान मृतकों की अस्थियों के मुक्तिधामों (Muktidham) में बड़ी संख्या में होने की खबरों से हर कोई आहत था, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन और इंदौर की एक सामाजिक संस्था पुरुषार्थ के साझा प्रयासों के चलते वर्षो पुरानी अस्थियों के विसर्जन की तैयारी पूरी हो गई है।

रविवार सुबह इंदौर के तिलकनगर मुक्तिधाम में 2020 के पहले से अलग – अलग मुक्तिधामों में रखी अस्थियों को एकत्रित किया गया और तिलकनगर मुक्तिधाम प्रांगण में ही विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। हालांकि, ये बात भी स्पष्ट है कि इन अस्थियों में कोरोना काल के दौरान हुई मौतों के बाद दाह संस्कार किये गए शवों की अस्थियां शामिल नहीं है क्योंकि माना ये जाता है कि 1 से 2 वर्ष पुरानी अस्थियों के विसर्जन के लिए परिजन कभी भी मुक्तिधाम में संपर्क कर अस्थियों की मांग कर सकते है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....