सोनिया गांधी ने बुलाई पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पल पल बदलती स्थिति और आगामी चुनाव (upcoming elections) को देखते हुए कांग्रेस (congress) के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने 24 जून को पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पार्टी के महासचिव राज्य प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान एक तरफ जहां देश के राजनैतिक हालातों पर चर्चा की जाएगी। वहीं पंजाब- राजस्थान में चल रहे सियासी उथल पुथल को भी सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

यह मीटिंग ऐसे समय पर की जा रही है। जहां पंजाब और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्य में वरिष्ठ नेताओं की अंतर्कलह की खबर सामने आ रही है। वही पार्टी के अंदर अंतर्कलह की स्थिति मच गई है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू एक दूसरे के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में भी सचिन पायलट गुट के नेता सहित बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इधर कमलनाथ भी कई दिनों से दिल्ली में जमे हुए हैं। प्रदेश कार्यकारिणी गठन को लेकर विचार विमर्श किया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi