MP में बढ़ रहा Delta plus का खतरा, एक अन्य महिला में मिला नया वैरिएंट, सतर्क स्वास्थ्य विभाग

CORONA

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में तीसरी लहर (corona third wave) के लिए घातक माने जाने वाले डेल्टा प्लस वैरिएंट (delta plus varient) को लेकर प्रदेश में चिंता बढ़ गई है। दरअसल भोपाल में Delta plus varient के एक अन्य मरीज की पुष्टि हुई है। राजधानी के साकेत नगर क्षेत्र के 65 साल की महिला में ये वैरिएंट पाया गया है। बता दे कि इसे 1 हफ्ते पहले, इसी क्षेत्र के एक 65 वर्षीय महिला में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।

जानकारी की माने तो संक्रमित महिला को कोरोना टीका (vaccine) का एक डोज (dose) लग चुका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसर द्वारा बताया जा रहा है कि महिला की हालत अब पहले से ठीक है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के 6 मामले की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi