कुपोषित बच्चे मामले में सख्त Highcourt, शिवराज सरकार को जारी किया नोटिस, माँगा जवाब

जबलपुर, संदीप कुमार। शिवराज सरकार (shivraj government) की लाख कोशिशों के बावजूद कुपोषित बच्चों की संख्या आखिर क्यों बढ़ रही हैं। वहीँ उनकी मौत कैसे हो रही है। इन सवालों को लेकर हाईकोर्ट (highcourt) ने नाराजगी दिखाई है। साथ ही राज्य सरकार से यह सवाल पूछे हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP Highcourt)  के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice Mohammad Rafiq) व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला (Justice Vijay Kumar Shukla) की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से पूछा है कि कुपोषित बच्चों के लिए वह क्या कर रहे हैं।

साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव के अलावा जबलपुर कलेक्टर, उमरिया कलेक्टर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi