50 से ज्यादा लोग शादी में हुए शामिल तो वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई- इंदौर कलेक्टर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में तीसरी लहर (third wave) की आशंका के चलते प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, इन दिनों वैवाहिक समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे है और मास्क भी नहीं पहन रहे है न ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ख्याल रख रहे है। लिहाजा, सोमवार को इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) मनीष सिंह ने मैरेज गार्डन संचालक और होटल कारोबार से जुड़े लोगो की बैठक बुलाकर उन्हें सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए है।

यह भी पढ़ें…Indore : रूठी पत्नी को जन्मदिन पर मनाने पहुंचे पति ने किया आत्मदाह, हुई मौत !

बता दे कि इंदौर शुरुआत से ही कोरोना का हॉट स्पॉट रहा है। और कोरोना की तीसरी व खतरनाक लहर की आशंका भी बनी हुई है। ऐसे में इंदौर में प्रशासन सजग हो चुका है। और उसने कमर कसकर तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को शादी-ब्याह के आयोजनों में प्रशासन द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक की गैदरिंग पर सख्ती दिखाते हुए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रीतम लाल दुआ सभागृह में विवाह समारोह से संबंधित सभी मैरिज गार्डन होटल संचालक एवं अन्य संबंधितों लोगो की बैठक बुलाई और बैठक में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी में समझाइश दी गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur