TCS और Infosys आईटी कंपनियों पर गिरी गाज! मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार नहीं देने पर प्रशासन ने भेजा नोटिस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में राज्य शासन द्वारा टीसीएस और इंफोसिस कंपनी को सुपर कारिडोर पर जमीन दी गई है जिसके बावजूद यहां प्रदेश के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, वहीं इसके चलते अब दोनो आईटी कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। सुपर कॉरिडोर में रियायती दरों में जमीन लेने के बाद भी मध्यप्रदेश के 50 फीसदी लोगों को रोजगार नहीं देने पर प्रशासन ने आइटी कंपनी टीसीएस और इंफोसिस को नोटिस दिया है। कंपनियों को तय समयावधि में परिसर में 10 लाख वर्गफीट निर्माण भी करना था, लेकिन एक तिहाई पर ही काम हुआ। प्रशासन ने दोनों कंपनियों को 23 जुलाई तक दिए गए रोजगार की जानकारी देने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- क्या है शुक्ल पक्ष की देवशयनि एकादशी का महत्व आइए जानें । 


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar