युवा नेता सिद्धार्थ मलैया की पहल, दमोह अस्पताल मे लगवाए 26 लाख के उपकरण

दमोह, आशीष कुमार जैन |  कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे देश मे मेडिकल उपकरणों की कमी  लोगों  की मौत की वजह बनी और अब एक बार फिर तीसरी लहर के अंदेशे ने लोगों को और चिंता मे डाल दिया है, लेकिन दमोह के लोगों ने दूसरी लहर मे मेडिकल उपकरणों की कमी से सबक लेते हुए तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है,और इस काम की शुरुआत की है ,पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने ,सिद्धार्थ ने रोटरी क्लब के माध्यम से 26 लाख रुपये इकट्ठे किए और फिर इस बड़ी रकम से दमोह अस्पताल के लिए वह उपकरण खरीदे गए जिनकी कमी कोरोना काल मे महसूस की गई थी ।

नरोत्तम का तंज- “कमलनाथ बताएं कि वे पेगासस के सेल्स पर्सन हैं या उपयोगकर्ता”

दमोह अस्पताल ले आईसीयू मे लगाए गए यह उपकरण अब इलाज के लिए आने वाले मरीजों की जिंदगी बचाने मे सहायक साबित होंगे ,युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने लोगों से इस नेक काम मे आगे आकर बढ़  चढ़कर हिस्से लेने की अपील की थी ,और उसी का नतीजा सामने आया की रोटरी क्लब के इन सदस्यों ने 26 लाख की  बड़ी रकम जोड़ी और फिर इस रकम से अस्पताल के लिए उपकरण खरीदे ,सदस्यों के साथ ही दमोह जिले के समाजसेवियों ने भी दिल खोलकर राशि  दान दी ,फिलहाल इस राशि से खरीदे गए उपकरण दमोह अस्पताल के आई सी यू वार्ड  मे इंस्टॉल किए गए है,फिलहाल उपकरण इंस्टॉल किए जाने के बाद खुद कलेक्टर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुचे और उन्होंने इस नेक काम मे अपनी भागीदारी देने वाले समाजसेवियों को धन्यवाद दिया ,फिलहाल अस्पताल के आई सी यू वार्ड मे उपकरण लगाए जाने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है क्युकी कोरोना संक्रमण के दौरान इसी अस्पताल मे सुविधा और उपकरण न होने की वजह कई कोरोना मरीजों की मौत की वजह बनी थी,


About Author
Avatar

Harpreet Kaur