Gwalior: दूध कारोबारी कर रहा था शराब की होम डिलीवरी, घर से मिलिट्री और हरियाणा की शराब बरामद

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (gwalior) जिले की आबकारी पुलिस (excise police) ने एक ऐसे दूध कारोबारी को गिरफ्तार (arrest) किया है, जो दूध के धंधे की आड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहा था। आरोपी लोगों से फोन पर ऑर्डर (order) लेता था और फिर शराब की होम डिलीवरी (home delivery) करता था। आबकारी पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। खास बात ये है बरामद शराब में मिलिट्री (military) और हरियाणा की शराब भी शामिल है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा और आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी नरेश चौबे को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मुरार में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। सूचना को पुख्ता करने के बाद आबकारी पुलिस की निगाह मिलिट्री एरिया में एम एच चौराहे से लगे बाज सिनेमा के पास रहने वाले अजीत यादव पर टिक गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi