ग्वालियर प्रशासन अलर्ट, बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी,अधिकारी रख रहे नजर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर चम्बल संभाग (gwalior chambal division) में हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rain) और शिवपुरी, श्योपुर में बने बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन (gwalior district administration) भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी हालातों पर नजर रखे हुए हैं उन्होंने  ओवर फ्लो हो रहे पुल- पुलिया पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।  उधर जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी कर दिए हैं।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर दे सकते हैं आपदा की सूचना


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....