IAS की पढ़ाई छोड़ बना चाय वाला, आज है 100 करोड़ का मालिक, जानिए अनुभव दुबे की कहानी

Chai Sutta Bar

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कहते हैं जो किस्मत में लिखा होता है अक्सर वही मिलता है। और कुछ ऐसा ही हुआ इंदौर (Indore) के दो युवकों के साथ। जहां आईएएस (IAS) बनते बनते वो चाय वाले बन गए। दोनों के माता-पिता चाहते थे कि बच्चे पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करें और अफसरी करें, पर किस्मत से दोनों आज सफल चाय वाले हैं और करोड़ों कमा रहे हैं। आपको ऐसे ही दो दोस्तों की कहानी बताने जा रहे है।

यह भी पढ़ें…रायसेन के जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक हत्या मामला, 03 आरोपियों को आजीवन कारावास

ऐसे आया था आईडिया
अनुभव दुबे (Anubhav Dubey) ने आठवीं क्लास तक एक गांव में पढ़ाई की थी जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर आ गए थे और वहां उनकी मुलाकात आनंद नायक (Anand Nayak) से हुई थी। जहां आगे की स्टडी दोनों दोस्तों ने साथ में की। पर बाद में दोनों अपने अपने करियर के लिए अलग हो गए। क्योंकि आनंद पहले से ही बिजनेसमैन था इसलिए उसने पढ़ाई छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के साथ बिजनेस करने में लग गया। वहीं अनुभव की माता पिता उसे आईएस बनाना चाहते थे जिसके कारण अनुभव आदि की पढ़ाई के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गया और आईएएस की पढ़ाई में व्यस्त हो गया। कुछ समय बाद अनुभव के पास आनंद का फोन आया और उसने चाय के शौकीनों के लिए एक बिजनेस चालू करने की बात अनुभव को बताई कि इंडिया में चाय के बहुत शौकीन हैं और कुछ लोगों को तो इसकी लत भी है। टेस्टी और कड़क चाय पीना भारत में अधिकतर लोगों को पसंद है। और इसी को देखते हुए अनुभव और आनंद ने इसे अपना बिजनेस बनाने की सोचा। और फिर क्या था दोनों ने इसकी छोटे स्तर से शुरुआत की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur