Indore News : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 30 लाख के जेवरात के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पुलिस भी उन पर नकेल कसने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रही है। और इसी क्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) और लसूड़िया पुलिस (Lasudia Police) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह (interstate thief gang) का पर्दाफाश किया है। जिसमें पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही लगभग 30 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये है।

यह भी पढ़ें…मध्य प्रदेश हाईकोर्ट : मातृत्व अवकाश हर महिला का मौलिक अधिकार, हर हाल में मिले लाभ

2 से अधिक वारदातों का हुआ खुलासा
बतादें कि इंदौर में चोरी से लेकर लूट की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद से ही पुलिस चोर गिरोह की लगातार धरपकड़ के लिए सक्रिय थी। और तभी क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को धरदबोचा। पकड़ाए गए आरोपी देवेंद्र उर्फ देवी गुर्जर और भूरा उर्फ पवन आर्य से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। जिसमें करीब 12 से अधिक चोरियों का खुलासा हुआ है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur