Ratlam : पुल के आभाव में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते है कालबेलिया बस्ती के ग्रामीण, प्रशासन बेसुध

Avatar
Published on -

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। राशन दुकान से अपने घर तक अनाज लेकर आना, खाली गैस टंकी को बदलवाना, बीमार होने पर स्वास्थ केंद्र तक जाना, जिले में कुछ लोगों के लिए ये सामान्य कार्य नहीं, जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष है। दरअसल ऐसी ही जिदंगी है रतलाम (Ratlam) के जावरा विधानसभा (Javra Assembly) क्षेत्र की पिपलौदा तहसील के ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती (Kalbelia Basti) की। गांव से करीब डेढ़ से किलोमीटर दूरी पर मलेनी नदी के पार कालबेलिया बस्ती में करीब 250 की आबादी है। नदी पर आज तक पुलिया नहीं बनी है। हालांकि घोषणाएं दर्जनों बार हुई। पिछले लोकसभा चुनाव में भी सासंद सुधीर गुप्ता ने पुलिया निर्माण शीघ्र से शीघ्र प्रारंभ करवाने का आश्वसान दिया था, लेकिन अभी तक इसपर फाइल आगे भी नहीं बढ़ी है। इसके चलते बारिश में लोगों को हर छोटे-बड़े कार्य के लिए उफनती मलेनी पार करनी पड़ रही है। यहां पर नदी का बहाव भी तेज होता है जिसके कारण पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें…World Organ Donation Day : “अंगदान महादान” के संदेश के साथ अंगदान करने वालों का हुआ सम्मान

कालबेलिया बस्ती में रहने वाले बताते हैं कि गांव में जब से उन्होंने या उनके पिता ने जन्म लिया तभी से पुलिया की मांग सुनते और करते आ रहे हैं। कालबेलिया बस्ती में 50-60 परिवार रहते हैं वो बारिश में गांव से कट जाते हैं। ऐसे में राशन दुकान, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, बाजार, बस स्टैंड, दुकान आदि कहीं भी जाना हो, उन्हें नदी पार करनी पड़ती है। खासकर बारिश के दिनों में जब नदी उफान पर होती हैं तो मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है। गुड्डानाथ, रतननाथ, कारूनाथ, विक्रमनाथ, जितेंद्रनाथ आदि बताते हैं कि खाने का सामान, दूध, राशन, गैंस टंकी लानी हो या कोई भी काम हो बहुत समस्या है। दूसरा रास्ता पास के गांव भैंसाडाबर होकर वापस नांदलेटा आने का है, जिसमें 8-10 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। अधिकांश निवासी बेहद गरीब और सभी के सभी दैनिक मजदूरी करने वाले हैं। ऐसे में बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर रोज जोखिम ले रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur