MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले BJP सांसद केपी यादव को नई जिम्मेदारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश भाजपा (MP BJP) की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम तैयार कर ली है और कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई है।इसके तहत शनिवार को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है। इसमें 17 पार्टी प्रवक्‍ता नियुक्त किए है, जिसमें गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को पिछला लोकसभा चुनाव हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव (BJP MP KP Yadav) को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े… स्वतंत्रता दिवस: सीएम शिवराज ने किए कई बड़े ऐलान, बोले-27% आरक्षण दिलाने हम प्रतिबद्ध

स्वतंत्रता दिवस(Independence day 2021) से एक दिन पहले भाजपा ने बहु प्रतिक्षित प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी। इसमें 17 प्रवक्ताओं में तीन सांसदों महेंद्र सिंह सोलंकी, सुमेर सिंह सोलंकी और केपी यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा सीनियर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से पंकज चतुर्वेदी को प्रवक्ताओं की सूची में जगह मिली है।इसमें सबसे खास बात यही है कि इस लिस्ट में लोकसभा चुनाव 2019 में गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को करारी शिकस्त देने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव को प्रवक्ताओं की सूची में शामिल किया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)