Neemuch: आदिवासी युवक की हत्या का मामला, 6 गिरफ्तार, MLA ने कहा – मप्र में ना करें ये हरकत

नीमच, कमलेश सारडा 26 अगस्त को नीमच (neemuch)  जिले के सिंगोली (singoli) में एक आदिवासी (Tribal youth) को पिक अप से बांध कर घसीटा और इतना पीटा की उस की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपी चिन्हित किए थे। जिनमे से अब तक 6 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। 26 अगस्त को यह निर्मम हत्या हुई थी। जिस पर दुख जताने आज नीमच की प्रभारी मंत्री तथा इंदौर की विधायक उषा ठाकुर (usha thakur) मृतक कन्हैया भील के गांव बाणदा पूरे लाव लश्कर के साथ पहुची । और परिवार को सांत्वना दी । इसके बाद वे नीमच पहुंची और मीडिया से चर्चा की।

चर्चा में प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि वे पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट है। मृतक के ढाई साल के इकलौते बेटे के नाम 4 लाख की एक FD करवा दी गई है ओर कुछ ही दिन में चार लाख की एक और FD बच्चे के नाम कर दी जाएगी। इस मामले में उषा ठाकुर ने कहा कि शेष दो आरोपियो को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi