कांग्रेस की जांच पूरी, पुलिस पर हत्या का आरोप, सरकार से 1 करोड़ रुपये मुआवजा, सीबीआई जांच की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  खरगोन जिले के बिस्टान थाने में पुलिस की कथित मारपीट के बाद हुई मौत को कांग्रेस  की जाँच समिति (Congress Inquiry Committee) ने पुलिस पिटाई से हुई हत्या माना है। पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ (Dr Vijayalakshmi Sadho)  की अध्यक्षता में बनी विधायकों की जांच समिति ने आदिवासी युवक बिसन की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। जांच समिति ने  मध्यप्रदेश सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि वो अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रूपये आर्थिक सहायता देगी।  कांग्रेस ने घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है।

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि मध्यप्रदेश में बिना जनता के मेंडेट के प्रदेश में जो सरकार बैठी है उसे जनता या मतदाता से लेनादेना देना नहीं है  इसलिए निरंकुश होकर काम हो रहे हैं आदिवासी हो, एससी एसटी हो सबपर अत्याचार हो रहे हैं  कि ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....