मोदी सरकार ने 8 समितियों का किया पुनर्गठन, MP से इन नेताओं को किया शामिल

-Modi-government-has-reconstituted-the-8-committees

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आठ मुख्य कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है| पुनर्गठन के बाद सभी आठ समितियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह को सभी समितियों का सदस्य बनाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी निवास समिति और संसदीय कार्य समिति को छोड़कर बाकी छह समितियों के सदस्य हैं| मंत्रिमंडलीय समितियों का गठन या पुनर्गठन तब किया जाता है जब नई सरकार काम-काज संभालती है या मंत्रिमंडल में फेरबदल होते हैं।

इन कमेटियों में अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं| इसमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास रहेगा| कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन का कंपोजीशन गृह मंत्री अमित शाह, रोड ट्रांसपोर्ट एण्ड हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास रहेगा| इसके अलावा इसमें विशेष तौर पर जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News