CA की परीक्षा में मुरैना की नंदनी ने किया टॉप, भाई ने भी 18 वी रैंक हासिल की

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ने फायनल व फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणामों में मध्य प्रदेश की भाई-बहन की जोड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुरैना की रहने वाली नंदनी अग्रवाल ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। सचिन की ऑल इंडिया 18 रैंक आई है।

बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागी नाबालिग़ की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, हत्या या हादसा पुलिस जुटी जांच में

दोनों भाई-बहन ने मुरैना के विक्टर कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। दोनों ने वर्ष 2017 में बारहवीं पास की। हालांकि 19 वर्षीय टॉपर नंदनी अग्रवाल अपने भाई सचिन से दो वर्ष छोटी हैं। नंदनी के पिता नरेश गुप्ता एक टैक्स प्रैक्टिशनर हैं वही  मां डिंपल गुप्ता एक गृहणी हैं। उपलब्धि हासिल करने वाले दोनों भाई बहन का कहना है उन्होंने भी स्टडी मटेरियल के हिसाब से ही पढ़ाई की थी। कोरोना काल ने भले ही कई अभ्यर्थियों की तैयारियों को प्रभावित किया लेकिन नंदनी और सचिन के लिए कोरोना काल परीक्षा की तैयारियों के लिहाज से काफी अच्छा रहा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur