केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, अलगे साल कैलाश मानसरोवर तक बन जाएगी सड़क

रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) आज रतलाम जिले (Ratlam District) के जावरा (Jaora) पहुंचे। जहां उन्होंने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने 150 की स्पीड से गाड़ी चलाकर हाईवे पर स्पीड ट्रायल भी किया और एक्सप्रेस-वे कि गुणवत्ता पर खुशी जाहिर की। एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अगले साल कैलाश मानसरोवर तक सड़क का निर्माण हो जाएगा, देश के सभी धर्मो धर्म स्थल नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें…आखिरकार सांसद के बच्चे के पिता के नाम का हुआ खुलासा ..

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पूरा मालवा समृद्ध बनेगा। उन्होंने अमरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कि सड़के अच्छी है इसलिए वे समृद्ध है। उन्होंने प्रदेश से गुजरने वाले अटल एक्सप्रेस वे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur