रिश्वत को लेकर सिपाही का SP के नाम WhatsApp मैसेज वायरल, मचा हड़कंप, 2 सस्पेंड

Avatar
Published on -
police-jawan-whatsapp-message-viral-in-guna-mp

भोपाल/गुना।

इन दिनों सोशल मीडिया पर गुना के एक सिपाही का एसपी को किया गया वाट्सएप मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें रिश्वत के बंटवारे का जिक्र किया गया है। घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए  एसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही ग्रुप को भी डिलीट करा दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News