MP Corona Update : मप्र में 90 एक्टिव केस, 5 दिन में 36 नए पॉजिटिव, छोटे जिलों ने बढ़ाई टेंशन

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Corona Update) में तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (mp vaccination campaign)के बीच कोरोना बड़े जिलों से होता हुआ अब छोटे जिलों में प्रवेश करने लगा है। पिछले 24 घंटे में 8 नए केस सामने आए है, जिनमें से 3 जबलपुर, 2 भोपाल, 2 निवाड़ी और 1 केस ग्वालियर में मिले है।चिंता की बात ये है कि 4-5 दिनों बाद भोपाल में 2 और निवाड़ी में लगातार दूसरे दिन 2 नए संक्रमित मिले हैं।पिछले 7 दिन में 47 नए पॉजिटिव और 5 छोटे जिलों में 18 मामले सामने आए है, जो की चिंता का विषय है।

MP: 3 पंचायत सचिव समेत 4 निलंबित, CEO-CMO और सरपंच पर भी गाज, 13 को नोटिस

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना (MP Corona Cases) के सिर्फ 8 नए केस आए हैं जबकि 14 लोग स्वस्थ हुए हैं।प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 90 और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 60,562 टेस्ट हुए। 8 केसों में जबलपुर में 3, भोपाल-निवाड़ी में 2-2 और ग्वालियर में 1 केस मिला है।  पिछले 5 दिन में 9 जिलों में 36 नए केस मिल चुके हैं। इनमें 5 छोटे जिले सिंगरौली, निवाड़ी, राजगढ़, विदिशा और झाबुआ में ही 18 मामले शामिल हैं। हाल ही में सिंगरौली में 6 और राजगढ़ में 4 नए केस की पुष्टि हुई है, ऐसे में अब बड़े जिलों से होता हुआ कोरोना छोटे जिलों में एंट्री ले रहा है, जो कि बेहद चिंता का विषय है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)