Live : Scindia ने देवघर गोरखी पहुंचकर की पूजा अर्चना, अन्य अपडेट जाने यहां

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।मुरैना, नीतेन्द्र शर्मा। मध्य प्रदेश से बीजेपी (MP BJP) के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में शामिल होने के बाद पहली बार 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे है। उनके स्वागत के लिए ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal Division) का पूरा इलाका होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों (Scindia Welcome) से पाट दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से ग्वालियर से चंबल तक हलचल तेज हो गई है।

Good News : कर्मचारियों के वेतन में होगी 8.6% की बढ़ोतरी, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

प्रदेश के करीब एक दर्जन मंत्री ग्वालियर में मौजूद रहेंगे। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर , खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह पिछले तीन दिनों से भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर सिंधिया के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।  पार्टी कार्यकर्ताओं ने साथ बैठकर अलग अलग समिति प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। सिंधिया के इस दौरे को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)