इंदौर में 26 सितंबर से सितोलिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन, बीजेपी महासचिव ने किया ये ऐलान

इंदौर, आकाश धोलपुरे। परंपरागत खेलो सितोलिया, गधा मार, गिल्ली डंडा और कंचे मोबाइल और आधुनिकता की भेंट चढ़ गए है। हालात ये है कि डिजिटल युग में बच्चे का इन खेलों से परिचय तक नही हो पाया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इंदौर (Indore ) में परंपरागत खेल सितोलिया (पिट्ट) को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने प्रेसवार्ता के जरिये शुक्रवार को इंदौर में दी। दरअसल,आधुनिक युग मे भारत में परंपरागत खेलों के लुप्त होने से बचाने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सितोलिया( पिट्ट) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Read More…Indore News: पुलिस ने एक इनामी बदमाश और दो वाहन चोरो को किया गिरफ्तार

आयोजन को लेकर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि हमारे देश में कई तरह के खेल परंपरागत रूप से खेले जाते हैं जिसमें गिल्ली डंडा, कंचे, गधा मार सहित अन्य कई तरह के खेल शामिल है लेकिन वर्तमान दौर में परंपरागत खेल लुप्त होते जा रहे हैं। जिसके कारण बच्चे तक डिप्रेशन का शिकार भी हो रहे है। विजयवर्गीय ने बताया कि बच्चे परंपरागत खेलों को छोड़कर घर में मोबाइल में गेम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से अपने शौक पूरे कर रहे हैं और इसी कारण से उनकी हार-जीत सहित शारीरिक दक्षता भी कम हो रही है। ऐसे में परंपरागत खेलों को नई तरह से इंदौर में शुरू किया जा रहा है और इंदौर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को होना है और इस आयोजन का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। वहीं 28 सितंबर को समापन होगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में राज्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur