बैतूल : कोविड को लेकर ग्रामीणों ने कहा – नही कराएंगे चुनाव, बनाई आम सहमति

बैतूल, वाजिद खान। प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद गांव-गांव में हर कोई अपनी प्रबल दावेदारी दिखा रहा हैं, वहीं कई गांव प्रथम और द्वितीय चरण में आ रहे तो उनके यहाँ फॉर्म भी जमा हो गए आज (23 दिसंबर) उनकी नामांकन वापसी का और चुनाव चिन्ह मिलने का दिन हैं, लेकिन इसी बीच पंचायत चुनाव में एक अनोखी तस्वीर बैतूल जिले के देवपुर कोटमी से सामने आ रही है। जहाँ ग्राम पंचायत में आदिवासी महिला सरपंच से लेकर 20 पंच तक आम सहमति चुन लिए गए।

यह भी पढ़े… CBSE Exam 2021-22: टर्म 1 परीक्षा समाप्त, 10वीं, 12वीं के Result-Term 2 परीक्षा पर बड़ी अपडेट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”