जबलपुरी मटर की न टैगिंग, और न ही किसानों को मिल रहा उचित दाम, कैसी व्यवस्था?

जबलपुर,संदीप कुमार। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले का चयन किया गया था और इस योजना के तहत जबलपुर के हरे मटर की टैगिंग के साथ उसकी ब्रांडिंग भी की जानी थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा नहीं हो रहा बल्कि उसका उल्टा क्षेत्र में मटर उत्पादक किसानों को उसका उचित दाम तक नहीं मिल रहा है जिससे वहां के किसान काफी परेशान हैं।

यह भी पढ़े…23 साल लंबे सफर को हरभजन ने कहा ट्विटर पर लिखी यह बात


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”