Indore news: इंदौर में कालीचरण के बचाव में उतरे लोगों ने किया छत्तीसगढ़ सीएम का विरोध, सौंपा ज्ञापन

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद कालीचरण को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया। इसके बाद से ही कालीचरण और महात्मा गांधी को लेकर सियासी दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस इसे लेकर अलग-अलग नजर आ रहे हैं। कुछ लोग कालीचरण के बचाव में उतर आए हैं तो कुछ लोग महात्मा गांधी के अपमान को सहन नहीं कर पाए और सोशल मीडिया पर कालीचरण को लेकर बुरा भला कहने लगे।

यह भी देखें-  Bhindnews: एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए अपराधियों के मददगार एएसआई को किया सस्पेंड

इसी क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले महाराष्ट्र के संत कालीचरण के बचाव में हिंदू संगठन सड़क पर उतर आया है। इंदौर में रविवार को गौरक्षा संगठन और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने कालीचरण महाराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस और सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कालीचरण के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya