खनियाधाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Avatar
Published on -
खनियाधाना, शिवम पांडेय। खनियाधाना पुलिस ने हत्या के मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया है। थाना खनियाधाना पर आकर छोटे भाई की मौत होने की रिपोर्ट लिखवाने वाले युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना खनियाधाना पर मर्ग क्रमाक धारा 174 जाफौ. कायम किया गया।

यहां भी देखें- MP News : सीएम शिवराज से मुलाकात निरस्त होने पर भड़के दिग्विजय, दी ये चेतावनी

पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मृतक का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट ,फरियादी ,चश्मदीद साक्षियों के कथन के आधार पर आरोपियों द्वारा मारपीट कर हत्या करना पाया गया। जिस पर थाना खनियाधाना पर अपराध क्र. 35/2022 धारा 302 ,34 ता.हि का पंजीबध्द कर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

यहां भी देखें- Damoh news: मन्नत पूरी होने पर युवक ने उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी

 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन मे थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी तिमेश कुमार छारी ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को नहर किनारे से पकड़ा।

यहां भी देखें- MP News : दिग्विजय के भाई ने की शिवराज सरकार के इस फैसले की तारीफ

 
पुलिस ने जब थाने पर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया। 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक तिमेश कुमार छारी ,उपनिरीक्षक के पी शर्मा, सउनि अरूण वर्मा , सउनि जगदीश पारासर , आरक्षक जयवीर , आरक्षक  हरिकृष्ण जाट , आरक्षक धर्मेन्द्र , आरक्षक  कुलदीप चतुर्वेदी , आरक्षक 861 आशीष प्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya