साल का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को, यहां जानिए आपकी राशि के अनुसार कैसा होगा प्रभाव

भोपाल। साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर गुरुवार को होगा। जो कि सुबह 8.17 बजे से सुबह 10.57 तक चलेगा यानी खण्डग्रास की अवधि 2 घंटे 40 मिनट तक रहेगी। जबकि सूर्य ग्रहण में लगने वाला सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पूर्व 25 दिसंबर को शाम 5 बजकर 32 मिनट से लगेगा और ग्रहण खत्म होने पर समाप्त होगा। 

ज्योतिषाचार्य भरत दुबे ने बताया कि यह ग्रहण मूल नक्षत्र के तीसरे चरण में पड़ेगा। ग्रहण अवधि के दौरान भोजन, शयन नहीं करना चाहिए व प्रतिमाओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए। ग्रहण दौरान मंत्र जाप, साधना करना फलदायी माना जाता है। गर्भवती महिलाओं को चाकू एवं छुरी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसका सीधा असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर होता है। इसके साथ ही उन्हें घर से बाहर न निकलें। सूर्य को नग्न आंखों से न देंखें। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News