सरकार के साय में माफिया करेंगे अवैध खनन, रेत नीति पर भाजपा सांसद का कटाक्ष

बुरहानपुर। बुरहानपुर में सांसद व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की नई रेत खनन नीति और माफिया मुक्त मप्र अभियान पर सवाल खडे़ कर दिए हैं। नई रेत खनन नीति पर उन्होंने कहा पहले छोटे लोग अवैध खनन करते थे। अब माफिया अवैध खनन करेंगे अपनी सरकार का बचाव करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा नई नीति से राजस्व इजाफा और पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान हो रही  है।

मप्र में कमलनाथ सरकार के कार्यकाल को पूरा एक साल हो गया है। कांग्रेस कमलनाथ सरकार के इस एक साल के कार्यकाल को उपलब्धियों वाला बता रही है। वहीं अब बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को उनकी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों पर घेरना शुरू कर दिया है। बुरहानपुर में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की नई रेत खनन नीति पर यह कहकर सवाल खडे कर दिए कि पहले छोटे लोग खनन करते थे अब सरकार के साय में बडे माफिया रेत का अवैध खनन करेंगे। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रधुवंशी ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा पिछली सरकार के 15 साल के कार्यकाल में बीजेपी के नेता रेत की चोरी करते रहे कमलनाथ सरकार ने नई रेत खनन नीति के तहत राजस्व भी अर्जित कर लिया और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया


About Author
Avatar

Mp Breaking News