स्टेशन के रेस्टरूम में अचानक बिगड़ी टीटीई की तबीयत, मौत

भोपाल| रेलवे स्टेशन पर रेस्ट कर रहे एक टीटीआई की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी। मामले की जांच की जा रही है।

बजरिया पुलिस के मुताबिक विशाल सक्सेना पुत्र डीके सक्सेना (50) रेलवे में टीटीआई थे और लखनऊ जंक्शन में पदस्थ थे। ट्रेन में ड्यूटी के दौरान वह भोपाल पहुंचे और रेस्ट हाउस में रेस्ट कर रहे थे। रविवार की दोपहर अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद साथी रेल कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए कोच फैक्ट्री स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चैक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक आने की संभावना बताई गई है, हालांकि सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। वहीं गुनगा इलाके में दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए बन्ने खां (60) की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News