तीर्थ दर्शन योजना पर गरमाई सियासत

संदीप कुमार/जबलपुर। बुजुर्गों को तीर्थ कराने के लिए शिवराज सरकार  द्वारा शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना को लेकर सियासत गर्मा गई है। इसमें शासन के खर्च पर बुज़ुर्गों को तीर्थ कराया जाता है लेकिन यह योजना अब संस्कृति मंत्री डॉ गोविंद सिंह को रास नही आ रही है। हाल ही में उन्होने इसे फिजूलखर्जी करार देते हुए बंद करने की बात कही थी और उनके इस बयान जहां विपक्ष उन्हें घेरने में लगा है वहीं अन्य विभागों के मंत्री भी अलग अलग तरह के बयान दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह का कहना है कि इस विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। और जहां तक योजना को लेकर कोई निर्णय लेने की बात है को इसपर विभागीय मंत्री ही बेहतर बता सकते हैं। वही जनसंपर्क मंत्री सहित ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह,पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस मामले पर डॉ गोविंद सिंह का बचाव किया है लेकिन महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी का कहना है कि तीर्थ दर्शन योजना अच्छी योजना है जिसे बंद नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने ये भी कहा की गरीब तबके के वो लोग जिनकी आर्थिक स्थिति उन्हें अपने बुज़ुर्गों को तीर्थ पर भेजने की इजाज़त नहीं देती, उनके लिये ये योजना बेहद हितकारी है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News