बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि देने हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग

सुशील विधानी/खंडवा। अमृतसर बीएसएफ कार्यालय परिसर में काम करते समय सीढियों से गिरकर घायल हुए खंडवा के ग्राम जामठी निवासी बीएसएफ जवान मनोज गोलकर (30) की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर सेना के वाहन से शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव जामठी लाया गया, रास्ते भर पुष्प वर्षा कर शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी।

बीएसएफ के अफसरों ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक जवान के पिता पन्नालाल गोलकर को बताया कि 23 फरवरी को जवान मनोज गोलकर कार्यालय परिसर में काम कर रहे थे। इसी दौरान सीढियों से गिरकर घायल हो गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान सोमवार रात करीब 8 बजे मनोज की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शाहिद सैनिक के छोटे भाई भगवान गोलकार अमृतसर पहुंचे थे। वहां से सैनिक वाहन में शहीद का शव खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग स्थित ग्राम जामठी लाया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News