ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे, बीजेपी ने किया ज़ोरदार स्वागत

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैैं। उनके साथ नरेंद्र तोमर भी दिल्ली से भोपाल आए हैं। सिंधिया का स्वागत करने के लिये नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके भोपाल एयरपोर्ट से निकलते ही पहले से जमा बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। कोई उनपर फूल और मालाएं फेंक रहा था तो कोई उनसे हाथ मिलाने की जद्दोजहद करता दिखा। ऐसा लग रहा था जैसे कांग्रेस के महाराजा के बीजेपी में आने की खुशी किसी से संभाले नहीं संभल रही।

बीजेपी में शामिल होने के बाद सिधिया पहली बार भोपाल पहुंचे हैं। वो एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएंगे, लेकिन एयरपोर्ट से लेकर रास्ते में जगह जगह उनके स्वागत की इतनी ज़ोरदार तैयारी है कि उन्हें बीजेपी दफ्तर पहुंचने में काफी वक्त लगने की संभावना है। शुक्रवार को सिंधिया बीजेपी से राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल करेंगे।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News