कोरोना अलर्ट: राज्यपाल ने की सजग और सुरक्षित रहने की अपील

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन ने कोरोना वायरस को लेकर जनता से सजग और सतर्क रहने की अपील की है। शुक्रवार को अपने संदेश में उन्होने कहा कि देश में कई जगह कोरोना के मामले सामने आए हैं और ऐसे समय में मैं मीडिया के माध्यम से ये अनुरोध करता हूं कि समझदारी और संयम से इस बीमारी से लड़ें और अपना बचाव करें।

राज्यपाल ने कहा कि कुछ समय तक अपने घरों के अंदर ही रहें और बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए उन्होने कहा कि साबुन या सेनिटाइजर से खुद को साफ करते रहें। जितना हो सके लोगों से दूरी बनाकर रखें और हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर अभिवादन करें। राज्यपाल ने कहा कि हमें इस बीमारी से घबराना नहीं है बल्कि समझदारी से इसका बचाव करना है। उन्होने स्कूल कालेज में भी जरूरी होने पर ही जाने की बात कही है और छात्रों से घर पर ही पढ़ाई करने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि इस बीमारी के लिए जो समय सीमा तय की गई है यदि उस समय सीमा तक आवश्यक निर्देशों का पालन करेंगे तो इस बीमारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News