भोपाल संभागायुक्त ने बताया कोरोना मरीज के संपर्क में आने पर कैसे करे बचाव

Women's-Day--Bhopal-Commissioner-Kalpana-Shrivastav-raised-these-commendable-steps-for-women

भोपाल।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव सभी से सुरक्षित औऱ सैफ रहने की अपील की है।वही उन्होंने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संपर्क में आ जाए तो क्या करे। आज मीडिया से चर्चा करते हुए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि जनता कर्फ्यू में सभी लोगो ने साथ में आकर अच्छी तरीके से निभाया है।संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल में पहला कोरोना वायरस का जो मरीज मिला है उसे एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके घर के साथ पूरे एरिया को भी सेनेटाइज किया गया है।अगर कोई मरीज उसके संपर्क में आया हो तो घबराने की जरुरत नही है।पांच दिनों बाद जांच करवाएं अगर बुखार आना, सर्दी-जुकाम और बॉडी टेंपर नीचे आना जैसे लक्षण दिए देते है। सीधे डॉक्टर से संपर्क करे और जांच करवाएं। सरकार की तरफ से बहुत सारी सुविधाएं है और पैनिक होने की जरुरत नही है। इससे लड़ा जा सकता है, डरने की जरुरत नही। सोशल डिस्टेंसिंग की जरुरत है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News