भोपाल में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, पूर्व CM की PC में हुआ था शामिल

भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और कोरोना (COVID 19) का पॉजिटिव मरीज मिला हैं।दरअसल,बीते दिनों प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पत्रकार पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।अब तक जबलपुर में 6, इंदौर में 4, भोपाल में 2, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक पॉजिटिव केस मिल चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हो गई है। दूसरी ओर, प्रशासन ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल को खाली कराने के आदेश दिए हैं। इसमें 600 बैड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को महामारी के इलाज का सेंटर बनाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसमें कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया था। पत्रकार में संक्रमण सामने आने पर कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।वही उनके संपर्क में आए पत्रकारों में हड़कंप मच गया है।वही कांग्रेस नेताओं मे भी खलबली मच गई है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News