स्वास्थ्य मंत्री के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस सील

नई दिल्ली।देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की आहट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दफ्तर तक पहुंच गई है। खबर आ रही है कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह के ओएसडी यानी (officer on special duty) के गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद ओएसडी का ऑफिस सील कर दिया गया है। ओएसडी को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। खास बात यह कि ओएसडी का कार्यालय एम्स के निदेशक व उप निदेशक (प्रशासनिक) कार्यालय के पास है।

दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी के कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और परिसर के डॉ बी आर आंबेडकर संस्थान रोटरी कैंसर अस्पताल में कार्यरत एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। एम्स (AIIMS) के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाया गया गार्ड किस-किसके संपर्क में आया था इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। संबंधित अधिकारी क्वारंटाइन के लिए चले गए हैं और एम्स स्थित उनके दफ्तर को भी बंद कर दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News