कोरोना संकटकाल के बीच अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर

mp teacher

भोपाल।
कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है।अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन अवधि में 30 अप्रैल तक पूरा वेतन दिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।सरकार के इस फैसले के बाद अतिथि शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

दरअसल, देश में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च में पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया था।इस दौरान सरकार ने स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश दिया था। हालांकि राज्य शासन के आदेश के तहत सत्र 2019-20 में अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में रखा गया था। मार्च माह में स्थानीय परीक्षा, मूल्यांकन, परीक्षा फल तैयार कर परीक्षा परिणाम की घोषणा जैसे कार्यों को लेकर अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गईं थी, स्कूल बंद होने के बाद अतिथि शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया था।लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें इस संकटकाल के बीच राहत दी है और वेतन देने का फैसला किया है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News