कोरोना संकटकाल के बीच एक बार फिर बढ़ी कैदियों के पेरोल की अवधि

-186-prisoners-will-be-free-in-Madhya-Pradesh-on-Independence-Day

भोपाल।

कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच अब प्रदेश की सरकार सजायाफ्ता कैदियों को एक बार फिर अधिकतम 120 दिन की आपात छुट्टी दे रही है। इससे पहले कैदियों को 60 दिन की पैरोल पर रिहा किया जाता था जबकि कोरोना संकट के बीच कैदियों को अधिकतम 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। वहीँ मध्यप्रदेश जेल विभाग के उपसचिव ने कहा है कि अब इस पात्रता को बढाकर कैदियों को अधिकतम 120 दिन के लिए आपात छुट्टी दी जाएगी। वहीँ बंदी द्वारा जेल के बाहर व्यतीत की गई इस आपात छुट्टी की अवधि की गणना बंदी के कुल दंड की अवधि में शामिल भी होगी।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News