कांग्रेस सरकार ने खजाने का रोना रोया, हमने डेढ महीने में 16 हजार करोड़ दे दिए : शिवराज

भोपाल। कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh Chauhan) ने पूर्व की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के मात्र डेढ साल के शासनकाल में गरीब की सुविधाएं चुन चुनकर छीन ली गयी और उसे दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर किया गया। कांग्रेस सरकार एक तरफ खजाना खाली होने का रोना रोती रही और दूसरी तरफ एकमात्र लूट खसोट के एजेंडे पर काम करती रही। उन्होंने कहा डेढ साल बाद मध्यप्रदेश के गरीब, किसान और मजदूर का फिर से भाग्य उदय हुआ है।

जारी बयान में शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस की सरकार ने गरीब जनता की पढाई, लिखाई, दवाई सब बर्बाद कर दी । लेकिन डेढ साल बाद प्रदेश ने फिर करवट बदली है और मात्र डेढ महीने में हमने जनता और प्रदेश के हित में ताबड़तोड़ निर्णय किए है। न सिर्फ निर्णय किए है बल्कि उन निर्णयों पर अमल करने के लिए 16489 करोड़ की पर्याप्त धनराशि भी त्वरित गति से आवंटित की है। आज प्रदेश के लोगों में फिर से आत्मविश्वास की लहर जागी है। कोरोना संकट में भी मध्यप्रदेश के नागरिक उम्मीदों से भरे हुए है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News