कोरोना: बाबा रामदेव ने सरकार को दिए टिप्स, बताये इम्यूनिटी बढ़ाने के ‘रामबाण’ उपाय

भोपाल| योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) को कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के देसी इलाज और योग के बार में बताया| योगगुरू बाबा रामदेव बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एवं मध्यप्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से वी.सी. के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। वी.सी. में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, सचिव आयुष एम.के. अग्रवाल आदि उपस्थित थे

योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में सराहनीय कार्य हुआ है। कोरोना मरीजों पर भी प्रदेश में आयुर्वेद दवा का उपयोग कारगर रहा है। कोरोना को नियंत्रित करने की मध्यप्रदेश से जो दिशा निकलेगी उससे पूरे विश्व को लाभ होगा। प्राणायाम एवं आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना को रोकने एवं उसके इलाज में अत्यंत उपयोगी हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News