रेलवे के 133 आइसोलेशन कोच की तरफ किसी का ध्यान तक नहीं, 6 करोड़ पानी में गए

भोपाल।

कोरोना काल (corona) में सिर्फ इंसानों का ही नुकसान नहीं हो रहा बल्कि पैसों की भी बलि चढ रही है। कोरोना के लिए रेलवे का आइसोलेशन प्रोजेक्ट (isolation project) पूरी तरह फेल हो गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) में भर्ती करने के लिए रेलने ने पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए भोपाल सहित अन्य जोन में 133 कोच (railway coach) को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया था लेकिन इन वार्डों का प्रयोग तो छोड़ सरकार का ध्यान तक इनकी तरफ नहीं गया। इस तब्दीली में रेलवे ने साढ़े छह करोड़ से ज्यादा रूपए खर्च कर दिए थे और अब फिर रेलवे इन आइसोलेशन कोच को पैसेंजर कोच (passenger coach) में बदल रहा है ताकि उनका प्रयोग श्रमिक और स्पेशन ट्रेनों में किया जा सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News