विपक्ष में रहकर जिसके खिलाफ की थी कार्रवाई की मांग, सत्ता में आते ही दिया इनाम

government-give-gift-to-corrupt-officer-

भोपाल|  शिवराज सरकार के समय विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने जिस घोटाले को लेकर सरकार की घेराबंदी की और दागी अधिकारियों की बहाली पर जमकर हल्ला मचाया था| अब सत्ता में आते ही कमलनाथ सरकार में उन्ही में से एक अधिकारी को इनाम स्वरुप मलाईदार पोस्टिंग दे दी गई है|  राज्य शासन ने सहायक आबकारी आयुक्त, देवास संजीव दुबे को धार जिले में समान पद पर पदस्थ किया है|  संजीव दुबे वही अधिकारी है जिस पर इंदौर में शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ कर सरकार को 42 करोङ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है | 

इस मामले में संजीव दुबे सहित कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था लेकिन भाजपा सरकार में रसूख के चलते संजीव दुबे ने न केवल अपनी बहाली करा ली, बल्कि देवास जैसे जिले में पदस्थापना तक करा डाली थी| तब दागी अधिकारी की बहाली पर तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इसका भरपूर विरोध करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और मुख्यमंत्री निवास पहुँच कर लिखित शिकायत वहा लगी शिकायत पेटी में भी डाली थी| अब उसी अधिकारी को मलाईदार जिले में पोस्टिंग देकर सरकार ने इनाम दिया है| अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि विपक्ष में रहकर जिसका विरोध किया जाता है सत्ता में आते ही वही दागी अधिकारी प्रिय कैसे बन गया| दरअसल, इसके पीछे एक शराब माफिया का हाथ है जिसने संजीव दुबे को मलाईदार पोस्टिंग के लिए सरकार में जमकर जोर लगाया है और दुबे की भरपूर मदद कर उन्हें धार ले आने में सफल हो गया| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News