रमेश दुबे का खुलासा, रोक के बावजूद पावर मेक कंपनी के लोग पनडुब्बी से निकाल रहे रेत

भिण्ड| विधानसभा क्षेत्र पूर्व प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे ने आज खुलासा करते हुए बताया है कि भिण्ड जिले की जीवन रेखा सिन्ध नदी से आज भी पॉवरमेक कम्पनी के लोग और रेत माफ़िया पनडुब्बियों, जेसीबी मशीनों से रेत निकालने का काम बड़ी तेजी से कई रेत खदानो पर लगातार कर रहे हैं।।जबकि एनजीटी पूरे भारतवर्ष में विगत 30 जून से किसी भी नदी से रेत निकालने पर रोक लगा चुका है।

रमेश दुबे ने कहा भिण्ड में पावर मेक कम्पनी खुलेआम हर नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर सिन्ध नदी को बर्बाद कर रहा है जो कि नदी के पर्यावरण को खराब करेगा वहीं जलीय जीवों का जीवन नष्ट होगा। खेती किसानी की जो जमीन नदी किनारे की है उसको भी बहुत नुक्सान पहुंचेगा। रमेश दुबे ने प्रशासन से तत्काल रेत खनन रोकने की मांग की है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News