कंट्रोल रुम में 24 घंटे मौजूद रहेंगें अधिकारी, 2 दिन में होगा किसानों की समस्याओं का समाधान : जीतू

Officers-will-be-present-in-the-control-room-for-24-hours;-2-days-will-solve-the-problem-of-farmers

भोपाल।

विश्व के इतिहास में एक राज्य ने इतनी बड़ी जय किसान ऋण योजना बनाई। जो सुनने और पढ़ने को कहीं नही मिला। अब तक 35 लाख 10 हज़ार अब तक ऋण माफी के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके है।ग्राम पंचायतों के किसानों के ऋण माफी के लिए लिस्ट भी चस्पा कर दी गयी है,फार्म भी भरवाए जा रहे है। साथ ही गड़बड़ियां करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है, अधिकारी 24 घंटे यहां मौजूद रहेंगें और 2 दिन में इसका निराकरण किया जाएगा। यह बात आज  म.प्र उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंंत्री शिवराज पर जमकर हमला बोला और कहा कि चर्चाओं में बने रहने के लिए वे बयानबाजी करते रहते है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News